Home » कटनी » बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलहरी पुलिस द्वारा बका लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

कटनी पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री संतोष डहेरिया,नगर पुलिस अधीक्षक  कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला  राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस स्टाफ द्वारा दिनांक 26/02/25 को दौरान भ्रमण मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धार दार बका लिये कैमुरी से घुघरा रोड नहर की पुलिया पास बका लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है इस सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचा जो कैमोरी से घुघरा रोड नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार बका लिए हुए आम जनता को डरा धमका रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ व गवाहन के घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम इमरान खान पिता रशीद खान उम्र 30 साल निवासी घुघरा भटिया टोला थाना कुठला जिला कटनी का बताया जिसके हाथ में रखे बके के लाइसेंस के बारे में पूछताछ किया जो कोई लाइसेंस होना नहीं बताया जो लोहे का धारदार बका आरोपी के कब्जे से मौके पर समक्ष गवाहन मुताबिक जपती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला श्री राजेंद्र मिश्रा,चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्र आर. संतोष प्रजापति, आर लव उपाध्याय,आर संदीप , आर दिलकेश्वर, आर सौरभ जैन,सैनिक धर्मेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील