Home » कटनी » बहोरीबंद बहोरीबंद बंद के सट्टा पट्टी काटने की फोटो हुई वायरल बहोरीबंद पुलिस ने साधी चुप्पी खुलेआम सटोरिया खिला रहा सट्टा गाँव की जनता हो रही बर्बाद सट्टा पट्टी के खेल में

बहोरीबंद बहोरीबंद बंद के सट्टा पट्टी काटने की फोटो हुई वायरल बहोरीबंद पुलिस ने साधी चुप्पी खुलेआम सटोरिया खिला रहा सट्टा गाँव की जनता हो रही बर्बाद सट्टा पट्टी के खेल में

बहोरीबंद

बहोरीबंद  के सट्टा पट्टी काटने की फोटो हुई वायरल बहोरीबंद पुलिस ने साधी चुप्पी खुलेआम सटोरिया खिला रहा सट्टा गाँव की जनता हो रही बर्बाद सट्टा पट्टी के खेल में

कटनी जिले के तहसील बहोरीबंद में इन दिनों खुले आम सट्टा पट्टी के काम को अंजाम दिया जा रहा हैं और बहोरीबंद पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई हैं एक फोटो गुप्त तरीके से खींची गई सट्टा पट्टी काटने की जो सोसाल मिडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमे सटोरिया द्वारा बेखौफ सट्टा पट्टी काट रहा हैं और गाँव के युवा और बुजर्गो को निशाना बना कर और ज्यादा पैसो का लालच देकर घऱ बर्बाद कर रहा हैं और पुलिस का कोई खौफ तक नहीं दिखाई दे रहा हैं एक ओर जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक करने का काम करती हैं पुलिस तो दूसरी ओर बहोरीबंद पुलिस सटोरियों को संरक्षण दे रही हैं जिससे की गाँव के लोग बर्बाद हो जाये ओर बेरोजगारी के बाद चौरिया तक करने के लिये मजबूर हो जाये ओर अपराधी बन जाये जिससे की छेत्र का माहौल खराब हो पुलिस के द्वारा अवैध रूप से कार्य करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर छेत्र के माहौल को सुधराना चाहिए तो पुलिस खुल्ला संरक्षण दे कर सटोरियों ओर अवैध शराब बेचने वालों को मौका दे रही हैं अब देखना यह हैं की क्या सटोरिया ओर अवैध शराब बेचने वालों पर कोई कार्यवाही होंगी या खुले आम लोगो को लूटने का काम जारी रहेगा……….?

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील