धूरी गांव मे खुली अवैध पैकारी स्लीमनाबाद थाना की दया दृस्टि
कटनी :धूरी ग्राम पंचायत के मे मेन रोड मे एक दुकान से अवैध पैकारी संचालित है, पुरे गांव युवाओं को शराब के नशे की लत लगाने के लिए गांव के बीचो बीच अवैध शराब पैकारी खोली गई है जिस पर स्लीमना बाद थाना की मौन सेहमित प्राप्त है यह अवैध पैकारी देशी अंग्रेजी शराब कोड़िया, मा भगवती इंटरप्राइजेज के द्वारा संचालित है कोड़िया शराब दुकान द्वारा अधिक शराब की खपत के लिए गांव गांव मे इस प्रकार की नियम विरुद्ध तरीके से अवैध पैकारी खोल दी गई है
जिस पर जिम्मेदारो की मौन सहमती से शराब तस्करो के हौसले बुलंद है