Home » कटनी » कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब महिला से की जप्त

कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब महिला से की जप्त

 

कुठला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब महिला से की जप्त

दिनांक – 10/03/2025
पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस को दिनांक दिनांक 10/03/2025 को भ्रमण के दौरान इन्द्रानगर बायपास यात्री, प्रतिक्षालय के पास एक महिला अपने पास पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी लिये मिली जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ठकरान पारधी पति हसीन पारधी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ मदार टेकरी की होना बताई जिसकी तलाशी लेने पर उक्त महिला के पास से प्लास्टिक की बोरी में 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 54 लीटर कीमत 30,000 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक के0 के0 सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी, प्रधान आरक्षक ताहिर खान, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?