Home » Uncategorized » डिप्लोमैट मूवी अभिनेता जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ प्रीक्वल के बारे में बात की

डिप्लोमैट मूवी अभिनेता जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ प्रीक्वल के बारे में बात की

इन दिनों जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘डिप्लौमेट’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जॉन ने असल डिप्लौमेट रहे जेपी सिंह का रोल किया है। फिल्म की कहानी पाकिस्तानी में फंसी, भारत की एक बेटी को सुरक्षित घर वापस लाने की है। इस फिल्म को लेकर तो जॉन खुश हैं। साथ ही वह चाहते हैं कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म ‘पठान’ का प्रीक्वल भी बनाएं।

 




Trending Videos

Diplomat Movie Actor John Abraham Talk About Shah Rukh Khan Starrer Pathaan Prequel

2 of 5

फिल्म ‘पठान’
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsrk

बनना चाहिए ‘पठान’ का प्रीक्वल 

 

हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए एक इंटरव्यू में एक्टर जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘मैं किसी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा तभी बनता हूं, जब उसमें मेरा किरदार खास होता है। जैसे फिल्म ‘पठान’ में जिम का मेरा रोल बहुत ही कूल, स्पेशल था।’ आगे वह कहते हैं, ‘आदित्य चोपड़ा को पठान का प्रीक्वल बनाना ही चाहिए। इसमें मेरे किरदार जिम की बैक स्टाेरी क्या है, इसे दिखाया जा सकता है। उम्मीद है कि हम इस फिल्म का प्रीक्वल करेंगे।


Diplomat Movie Actor John Abraham Talk About Shah Rukh Khan Starrer Pathaan Prequel

3 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम@thejohnabraham

कहानी को लेकर क्या बोले जॉन

 

फिल्म ‘पठानी’ की कहानी को लेकर भी जॉन बताते हैं कि उनके किरदार जिम के पास्ट के बारे में दर्शकों को पता होना चाहिए। दरअसल, वह मानते हैं कि जिम के किरदार में दम है, उसकी कहानी अच्छी बन सकती है। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यशराज यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर’ में उनके किरदार जिम के लिए कोई संभावना बन सकती है। तो इस पर भी जॉन का कहना है कि कुछ भी संभव हो सकता है।


Diplomat Movie Actor John Abraham Talk About Shah Rukh Khan Starrer Pathaan Prequel

4 of 5

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’, जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम

पठान में विलेन बने थे जॉन 

 

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में थे, इस किरदार में कई लेयर्स देखी गईं। शाहरुख के किरदार पठान को यह किरदार अच्छी खासी टक्कर देता है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक अहम रोल नजर आईं।


Diplomat Movie Actor John Abraham Talk About Shah Rukh Khan Starrer Pathaan Prequel

5 of 5

जॉन अब्राहम
– फोटो : इंस्टाग्राम @ thejohnabraha

इन फिल्मों में भी आएंगे नजर 

 

जॉन अब्राहम फिल्म ‘डिप्लौमेट’ के अलावा कुछ और फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें ‘तेहरान’ और ‘तारिक’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इन फिल्मों से जॉन बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं।


Source link

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

वार्डों में विकास शुल्क हेतु लगाये जा रहे शिविर अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं हेतु नागरिकों द्वारा जमा किया जा रहा विकास शुल्क निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने शिविर में पहुँच कर नागरिकों से की अपील