Home » कटनी » अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर OBC मोर्चा कटनी ने किया दीप प्रज्वलन व कार्यसभा का आयोजन

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर OBC मोर्चा कटनी ने किया दीप प्रज्वलन व कार्यसभा का आयोजन

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर OBC मोर्चा कटनी ने किया दीप प्रज्वलन व कार्यसभा का आयोजन

भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी OBC मोर्चा कटनी द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दीप प्रज्वलन कर कार्यसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी के शैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, सुशासन, सामाजिक समरसता एवं जनकल्याणकारी विचारधारा पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में OBC मोर्चा कटनी के जिला अध्यक्ष माननीय अशोक विश्वकर्मा, जिला मंत्री प्रदीप साहू, जिला मंत्री विमल साहू, कार्यालय मंत्री सुनील विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सराफ, सह सोशल मीडिया प्रभारी अमित साहू, सदस्य राम गोपाल सोनी, रामेश्वर साम्रकार एवं विनेंदुबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में अटल जी के विचारों को आत्मसात करने एवं संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे संवाददाता हेमन्त सिंह 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?