Home » कटनी » संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय महासचिव विपिन तिवारी एवं राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जे पी हल्दकार ने बताया कि राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर संवर्ग की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर katni की प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्लlहारे सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा की गई।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता,ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता समाप्त करने, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति आदेश जारी करने, क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों के लंबित एरियर्स का तत्काल भुगतान 8 जनवरी 2026 तक न किए जाने की स्थिति में राज्य शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने 9 जनवरी को सांकेतिक धरना ज्ञापन की चेतावनी दी एवं अतिथि शिक्षकों की सेवाएं वर्षभर के लिए नियोजित किए जाने सहित दो माह से लंबित वेतन का भुगतान कियाजाए अन्य महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। संघ का अगला प्रदर्शन 25 दिसंबर को भोपाल में होगा

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिलेभर के विभिन्न संगठनों के साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर संवर्ग की एकता, एकजुटता एवं संगठनात्मक मजबूती का अत्यंत सुखद और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला।

राज्य शिक्षक संघ के बैनर मे राज्य कर्मचारी संघ, आज़ाद अध्यापक संघ, शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस,कर्मचारी कल्याण कोष संघ, आज़ाद शिक्षा परिषद, ओ पी एस संघ, अतिथि शिक्षक संघ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की सक्रिय एवं गर्वित सहभागिता रही।

ज्ञापन सौंपने के दौरान विनीत मिश्रा, सूर्यकांत त्रिपाठी , पीताम्बर शुक्ला ,रमाशंकर तिवारी, संजय मिश्रा, संजीव ज्योतिषी , इलियास खान, राजू भैया सिंह, रवि सिंह, रश्मि खरे, राजश्री रैकवार, बैजन्ती यादव ,शिवानी मिश्रा ,अखिलेश पांडेय, त्रिलोक डेहरिया, राजीव शुक्ला ,रामाधार सरावगी, साबिर खान, कंचन पांडेय, रमा यादव, मनीषा कांबले , सुलोचना सिंह, मीना सिंह,सुरजीत तिवारी, भारत राय, राजेंद्र राय ,भरत यादव, राजेंद्र यादव, राकेश सिंह, सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

संवाददाता हेमंत सिंह 

 कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिए हमारे हिंदुस्तान की आवाज न्यूज़ चैनल से संपर्क करें 942829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?