सड़क सुरक्षा अभियान: JK Cement ने अपनाई ‘NO HELMET, NO ATTENDANCE’ नीति, बिना हेलमेट प्रवेश पर रोक

कटनी।सड़क सुरक्षा को लेकर JK Cement द्वारा एक सख्त और सराहनीय पहल की गई है। कंपनी ने अपने प्लांट और कार्यस्थलों पर ‘NO HELMET, NO ATTENDANCE’ नीति लागू करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों और आगंतुकों को उपस्थिति नहीं दी जाएगी और परिसर में प्रवेश भी नहीं मिलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व गंभीर चोटों को रोकना है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, आए दिन सड़क हादसों में हो रही जनहानि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
नीति के तहत प्लांट में प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट आने वाले किसी भी व्यक्ति को अंदर न आने दिया जाए। साथ ही कर्मचारियों को यह भी बताया गया है कि हेलमेट के बिना आने पर उनकी हाजिरी दर्ज नहीं होगी।
JK Cement प्रबंधन ने कहा कि यह कदम केवल नियम लागू करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। कंपनी समय-समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर और बैठकें भी आयोजित करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें।
स्थानीय ग्रामीणों और कर्मचारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि ऐसी सख्ती हर संस्थान अपनाए, तो सड़क हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।
JK Cement की यह पहल अब क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए एक उदाहरण बन रही है, जिससे अन्य उद्योगों और संस्थानों को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।














Users Today : 5