Home » कटनी » कटनी में ट्रैफिक पुलिस व अतिक्रमण विभाग की संयुक्त मुहिम, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही

कटनी में ट्रैफिक पुलिस व अतिक्रमण विभाग की संयुक्त मुहिम, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही

कटनी में ट्रैफिक पुलिस व अतिक्रमण विभाग की संयुक्त मुहिम, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही

oplus_0

कटनी।

यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और चौराहों पर नो पार्किंग जोन और निर्धारित पार्किंग जोन के चिन्ह, बैनर और पोस्टर लगाए गए, ताकि आम नागरिकों को जागरूक किया जा सके।

वहीं दूसरी ओर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रही।

इस पूरी कार्रवाई के दौरान कटनी ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे ने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से ही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि शहर में जाम और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

संवाददाता हेमन्त सिंह

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के सम्पर्क करे 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?