Home » कटनी » 27 दिसंबर को कटनी को मिलेगी ऐतिहासिक सौगात, मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन

27 दिसंबर को कटनी को मिलेगी ऐतिहासिक सौगात, मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन

27 दिसंबर को कटनी को मिलेगी ऐतिहासिक सौगात, मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन

*केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सहित विशिष्टजन रहेंगे उपस्थित*

 

कटनी। जिले के लिए 27 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दिन कटनी प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटनी के लिए स्वीकृत बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का विधिवत भूमि पूजन करेंगे।

 

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो-कटनी सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के करकमलों से होने जा रहा यह भूमि पूजन समारोह कटनी जिले के लिए अत्यंत गौरव एवं सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने कहा कि वर्षों से चली आ रही कटनीवासियों की मांग अब साकार रूप लेने जा रही है और मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले के स्वास्थ्य ढांचे तथा चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।

 

क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि भूमि पूजन के साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल कटनी बल्कि आसपास के जिलों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, वहीं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। इससे मरीजों को बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय उपचार संभव हो सकेगा।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा लोकप्रिय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, विधायकगण श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे, श्री धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की अथक मेहनत और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप कटनी को मेडिकल कॉलेज की यह बड़ी सौगात मिली है। मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट जन, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल एवं आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

 

आशुतोष शुक्ला

जिला मीडिया प्रभारी

 

संवाददाता हेमन्त सिंह 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?