आम नागरिकों के हित में उठाए गए कदम में बाधा बने जनप्रतिनिधि

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी :
जब आम नागरिकों की सुविधा और शहर को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक ठोस कदम बढ़ाया, तो उसी कार्यवाही में शहर के जनप्रतिनिधि बाधा बनते नजर आए।

विगत रात्रि लगभग 8 बजे कटनी पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा शहर में बढ़ती अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई। उद्देश्य था—शहर में फैली अव्यवस्थित वाहन पार्किंग को सुधारना और लगातार लगने वाले जाम से आम जनता को राहत दिलाना।
लेकिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, मौके पर जनप्रतिनिधि पहुंच गए और चल रही कार्यवाही का विरोध करने लगे। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि शहर में खरीदारी करने आने वाली जनता अपने वाहन कहां खड़े करेगी। विरोध बढ़ते ही प्रशासन को मजबूरन कार्यवाही रोकनी पड़ी।
यहां एक बड़ा सवाल खड़ा होता है—जब आम नागरिक अव्यवस्थित पार्किंग और घंटों के जाम से परेशान होते हैं, तब यही जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाते हैं। और जब प्रशासन जाम और अतिक्रमण से निजात दिलाने आगे बढ़ता है, तो वही जनप्रतिनिधि कार्यवाही में बाधा बन जाते हैं।
यदि शहर के विकास कार्यों के नाम पर अतिक्रमण हटाने और अव्यवस्थित पार्किंग सुधारने का हर प्रयास व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के विरोध में फंसता रहेगा, तो शहर का विकास कैसे होगा? और आम नागरिकों को बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत कैसे मिलेगी—यह आज कटनी शहर के सामने सबसे बड़ा प्रश्न बन गया है।














Users Today : 0