सिकमी नामा न होने से धान उपार्जन में किसानों की बढ़ी परेशानी

पान उमरिया।
धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बड़ी मात्रा में धान लेकर पहुंचे किसानों को सिकमी नामा उपलब्ध न होने के कारण वापस लौटना पड़ रहा है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार किसान संदीप सोनी सम्पर्क- 9575799681 लगभग 150 क्विंटल धान और किसान जयपाल सिंह सम्पर्क नं – 6266014926 करीब 600 क्विंटल धान लेकर उपार्जन केंद्र पहुंचे थे, लेकिन आवश्यक दस्तावेज पूरे न होने के कारण उनका धान खरीदी नहीं हो सकी। मजबूरन किसानों को धान वापस ले जाना पड़ा।
किसानों का कहना है कि पहले इस प्रकार की कोई सख्ती नहीं थी, लेकिन अब अचानक नियमों का हवाला देकर धान खरीदी रोकी जा रही है। इससे न सिर्फ समय और पैसे की बर्बादी हो रही है, बल्कि किसानों को मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि सिकमी नामा संबंधी नियमों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में किसानों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के सम्पर्क करे संवाददाता हेमंत सिंह 9425829327














Users Today : 0