कटनी शहर पर घने कोहरे की चादर, सड़कों पर थमी रफ्तार

रिपोर्टर :हेमन्त सिंह – कटनी। सोमवार सुबह कटनी शहर घने कोहरे की चपेट में रहा। चारों ओर धुंध की चादर छाई रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई।
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दोपहिया वाहन चालकों और स्कूल जाने वाले बच्चों को जोखिम भरे हालात में सफर करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन लाइट जलाकर और बेहद धीमी गति से चलते नजर आए।
कोहरे की वजह से सुबह के समय यातायात प्रभावित रहा, वहीं लोगों को समय पर दफ्तर और अन्य कार्यस्थलों तक पहुंचने में भी दिक्कतें आईं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरे का असर बना रह सकता है, ऐसे में वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों एवं विज्ञापन के लिये ham














Users Today : 0