Home » कटनी » निस्तारित तालाब में अतिक्रमण, दो मंजिला मकान निर्माण से जलस्रोत पर संकट

निस्तारित तालाब में अतिक्रमण, दो मंजिला मकान निर्माण से जलस्रोत पर संकट

निस्तारित तालाब में अतिक्रमण, दो मंजिला मकान निर्माण से जलस्रोत पर संकट

कटनी। नगर निगम क्षेत्र में तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला कटनी शहर के दुर्गा चौक स्थित निस्तारित तालाब का है, जहां तालाब की भूमि पर पहले से कब्जा कर अब दो मंजिला मकान का निर्माण कराया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह क्षेत्र स्पष्ट रूप से जलभराव वाला है और आज भी तालाब में पानी मौजूद है, इसके बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त तालाब पूर्व में क्षेत्रवासियों के लिए ग्रीष्मकाल में पानी की महत्वपूर्ण उपलब्धता का स्रोत रहा है। धीरे-धीरे अतिक्रमण के चलते तालाब का अस्तित्व समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है। अब पक्के निर्माण से जलस्रोत पूरी तरह खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है।

 

नियमों के मुताबिक, तालाब एवं जलभराव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। न तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है और न ही निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है।

 

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शहरी क्षेत्र में मौजूद प्राकृतिक जलस्रोतों को बचाया जा सके। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले वर्षों में जल संकट और भी गंभीर रूप ले सकता है।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे संवाददाता हेमंत सिंह 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?