Home » कटनी » कटनी नगर निगम में नियमों की उड़ रही धज्जियां दैनिक वेतन कर्मचारी बने एसआई, जिम्मेदार अधिकारी मौन?

कटनी नगर निगम में नियमों की उड़ रही धज्जियां दैनिक वेतन कर्मचारी बने एसआई, जिम्मेदार अधिकारी मौन?

कटनी नगर निगम में नियमों की उड़ रही धज्जियां दैनिक वेतन कर्मचारी बने एसआई, जिम्मेदार अधिकारी मौन?

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी नगर निगम में इन दिनों एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कागजों में भले ही नगर निगम में बड़े-बड़े अधिकारी कुर्सियों पर बैठे हों, लेकिन सूत्रों के अनुसार निगम में असली बोलबाला *स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संजय सोनी* का ही बताया जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो नगर निगम में अब योग्यता और नियमों से ज्यादा पहचान और सिफारिश का महत्व रह गया है। आरोप है कि अगर किसी की *“पहचान”* है, तो वह विभाग में आसानी से भर्ती हो सकता है या मनचाहा पद भी हासिल कर सकता है।

इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संजय सोनी पर आरोप है कि उनके आशीर्वाद से दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों को एसआई जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया गया। जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्षों से *संदीप बर्मन, सुशांत परिहार और दीपक अग्निहोत्री* जैसे दैनिक वेतन कर्मचारी एसआई की भूमिका निभा रहे हैं और फील्ड में कार्य कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर, भोपाल से नियुक्त नियमित *एसआई निशांत कानोजिया* केवल कार्यालयीन कार्यभार संभालते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामला यहीं नहीं थमता। सूत्र बताते हैं कि दीपक मलिक, जो मूल रूप से नगर निगम में स्थायी सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त हैं, उन्हें भी कथित रूप से एसआई बनाकर हाका गैंग प्रभारी और क्षेत्रीय प्रभारी जैसी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग को लेकर यह भी आरोप सामने आ रहे हैं कि यहां पैसे लेकर पोस्टिंग और पद दिए जाते हैं और मनचाहे पद पर जाने के लिए संबंधित अधिकारी से *“मुलाकात”* करना ही काफी होता है। हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

सबसे गंभीर सवाल नगर निगम आयुक्त की भूमिका को लेकर उठ रहा है। आरोप है कि निगम आयुक्त का इस पूरे मामले की ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसके चलते निगम में यह तय करना मुश्किल हो गया है कि कौन कर्मचारी है और कौन अधिकारी। स्थिति यह हो गई है कि जब मन करे, कर्मचारी अपने आप को अधिकारी समझने लगता है।

कटनी की जनता अब नगर निगम आयुक्त से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और स्वास्थ्य विभाग में कथित गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरें एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे संवाददाता हेमन्त सिंह 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?