ऑटो चालकों के लिए विशेष पहल, आज कटनी में लगेगा लाइसेंस कैंप

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह कटनी। सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कटनी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऑटो वाहन चालकों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे को शहर में संचालित सभी ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं उनकी समस्त जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए गए।
बताया गया कि शुक्रवार दोपहर ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे अपने स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे, जहां ऑटो चालकों की सूची तैयार की गई। इस दौरान जिन चालकों के पास लाइसेंस नहीं था, उन्हें लाइसेंस बनवाने हेतु आवेदन फॉर्म वितरित किए गए। साथ ही प्रत्येक ऑटो चालक को एक यूनिक क्यूआर कोड (बार कोड) प्रदान करने की योजना है, जिससे भविष्य में वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
इसी अभियान के तहत आज शनिवार को आरटीओ विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष लाइसेंस कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप
बस स्टैंड चौकी के पास
रेलवे स्टेशन परिसर के पास
लगाया जाएगा।
प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी ऑटो चालक वैध लाइसेंस के साथ वाहन संचालन करें, जिससे यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।














Users Today : 0