Home » Uncategorized » ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था हाईटेक: पुलिस अब रियल-टाइम में ट्रैफिक जाम पर रखेगी नज़र

ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था हाईटेक: पुलिस अब रियल-टाइम में ट्रैफिक जाम पर रखेगी नज़र

ड्रोन कैमरे से यातायात व्यवस्था हाईटेक: पुलिस अब रियल-टाइम में ट्रैफिक जाम पर रखेगी नज़र

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी। ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने और ट्रैफिक जाम की समस्या से तत्काल राहत दिलाने के लिए अब पुलिस ने हाईटेक तकनीक का सहारा लिया है। इसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों की मदद से रियल-टाइम में की जाएगी।

 

यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कटनी में अचानक जाम लगने की प्रमुख वजहें अवैध पार्किंग, वाहन खराब होना, सड़क पर हुए छोटे हादसे और पीक आवर्स में बढ़ने वाला अत्यधिक वाहन दबाव है। अब तक जमीनी टीमों तक सूचना पहुंचने में समय लगता था, जिससे जाम की स्थिति अधिक देर तक बनी रहती थी। लेकिन ड्रोन कैमरों की तैनाती के बाद ऊंचाई से स्पष्ट और विस्तृत दृश्य मिल पाएंगे, जिससे तुरंत कार्रवाई संभव होगी।

 

ड्रोन द्वारा भेजी जाने वाली लाइव फीड सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी। इसके आधार पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारू कराने, अवैध पार्किंग हटाने और आवश्यक होने पर ट्रैफिक डायवर्ट करने जैसे कदम उठाएगी। इससे जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी बिना बाधा के रास्ता मिल सकेगा।

 

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्रोन निगरानी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट तेज गति से दौड़ाना और नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना जैसे मामलों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

 

शहरवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। आम नागरिकों का मानना है कि यदि ड्रोन तकनीक का उपयोग नियमित रूप से किया गया, तो शहर में जाम की समस्या में काफी कमी आएगी और यातायात व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर एवं अनुशासित हो सकेगी।

 

पुलिस विभाग का यह प्रयास कटनी को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 

NOTE :कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह —9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?