Home » Uncategorized » कटनी–अमृतसर रेल सेवा बहाली की माँग तेज, ZRUCC सदस्य ने जीएम से की पहल

कटनी–अमृतसर रेल सेवा बहाली की माँग तेज, ZRUCC सदस्य ने जीएम से की पहल

कटनी–अमृतसर रेल सेवा बहाली की माँग तेज, ZRUCC सदस्य ने जीएम से की पहलरिपोर्टर: हेमंत सिंह

 

जबलपुर/कटनी। कोविड कालखंड से पूर्व जबलपुर–अटारी एक्सप्रेस के नाम से संचालित होने वाली ट्रेन को पुनः शुरू किए जाने या महाकौशल एक्सप्रेस को अमृतसर तक बढ़ाए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में ZRUCC सदस्य केशव मोहनानी ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित शीर्ष अधिकारियों को एक विस्तृत मांग–पत्र सौंपा है।

 

मोहनानी ने बताया कि पूर्व में अटारी एक्सप्रेस का संचालन जबलपुर से कटनी–मुँड़वारा मार्ग होते हुए अमृतसर तक होता था, जिससे महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के हजारों यात्री लाभान्वित होते थे। कोविड के बाद यह सेवा बंद है, जिसके चलते वर्तमान में अमृतसर के लिए उपलब्ध ट्रेनों की संख्या काफी कम रह गई है। यात्रियों को आरक्षण में कठिनाई और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि अमृतसर देश का प्रमुख आध्यात्मिक और व्यावसायिक केन्द्र होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं व्यापारी वहाँ आते हैं। स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर तथा राधास्वामी डेरा (व्यास) जैसे महत्वपूर्ण स्थल भी लोगों को आकर्षित करते हैं।

 

मांग-पत्र में उल्लेख किया गया है कि नैनपुर अथवा जबलपुर से अमृतसर के लिए नई ट्रेन शुरू करने से कटनी, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, सतना, उमरिया, बिजुरी, कोतमा सहित अनेक जिलों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही रेलवे को भारी राजस्व वृद्धि भी होगी।

 

मोहनानी ने वैकल्पिक सुझाव देते हुए कहा कि यदि नई ट्रेन शुरू करना संभव न हो तो गाड़ी संख्या 12189/90 महाकौशल एक्सप्रेस को अमृतसर तक बढ़ाया जाए। पूर्व में संचालित अटारी एक्सप्रेस को जनता से उत्कृष्ट प्रतिसाद मिला था, जो इस मार्ग की उपयोगिता को सिद्ध करता है।

 

मांग–पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा सांसद आशीष दुबे को भी प्रेषित की गई है।

 

स्थानीय यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि रेलवे प्रशासन जनहित को देखते हुए इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगा।

Note —कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह :9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?