दुबे कॉलोनी मार्ग पर घंटों लम्बा जाम, बारात घरों के कारण बढ़ी परेशानी
नागरिक बोले—दो घंटे से फँसे हैं वाहन

रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। दुबे कॉलोनी मार्ग पर स्थित बारात घरों में चल रहे आयोजनों के कारण मंगलवार शाम भीषण जाम की स्थिति बन गई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उपस्थित लोगों ने बताया कि यह जाम लगभग दो घंटे से लगा हुआ है, लेकिन यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नागरिकों का कहना है कि बारात घरों के बाहर अवैध पार्किंग और अव्यवस्थित भीड़ जाम की मुख्य वजह बन रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर इस मार्ग पर नियमित यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्रबंधन सुनिश्चित करने की मांग की है।














Users Today : 1