Home » कटनी » मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को निवार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को निवार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को निवार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी : पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम तथा आरोपियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी कुमार मिश्र ने मोबाइल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

 

 

घटना का विवरण

 

प्रार्थी कृष्णचंद्र सोनी पिता कुंवरलाल सोनी (उम्र 40 वर्ष), निवासी साहू मोहल्ला निवार, ने थाना माधवनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोबाइल दुकान के पीछे का दरवाज़ा/खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर नए-पुराने मोबाइल चोरी करके ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।

 

चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण तथा आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन नाबालिग युवक चोरी किए मोबाइल बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में उन्होंने रोशनदान तोड़कर कृष्णचंद्र सोनी की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।

 

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गए सभी मोबाइल बरामद कर लिए। कानूनी कार्रवाई के बाद तीनों विधि-विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें सुधार गृह जबलपुर भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

 

इस कार्रवाई में—

चौकी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र,

सउनि रमाकांत दुबे,

आरक्षक 352 अरविंद कुशवाहा,

आरक्षक 549 वकील यादव

का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें—

संवाददाता हेमंत सिंह : 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?