Home » कटनी » एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

एनकेजे पुलिस ने हत्या के प्रयास के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 

रिपोर्टर: हेमंत सिंह

दिनांक: 21/11/2025

कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती उषा राय के मार्गदर्शन में थाना एनकेजे प्रभारी उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत को हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

 

घटना विवरण

 

दिनांक 06/10/2025 को शिकायतकर्ता बाला जी राव द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाने की रिपोर्ट पर थाना एनकेजे कटनी में अपराध क्रमांक 423/25, धारा 296, 351(3), 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

उसी दिन आरोपी की पत्नी सोनम चौधरी द्वारा पति विनोद चौधरी के विरुद्ध मारपीट व चोट पहुँचाने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 424/25, धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

दोनों मामलों में आरोपी विनोद चौधरी घटना के दिनांक से फरार चल रहा था।

 

गिरफ्तारी की कार्रवाई

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। उसके संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी तथा साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी एकत्रित की जा रही थी।

 

दिनांक 21/11/2025 को थाना प्रभारी एनकेजे को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के प्रयास में फरार आरोपी छोटी खिरहनी शनि मंदिर के पास देखा गया है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना की गई।

घटनास्थल पर पहुँचकर घेराबंदी की गई और आरोपी विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी, निवासी बड़ी खिरहनी, थाना एनकेजे, को दबोच लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

 

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे विधिवत जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल कटनी भेजा गया।

 

उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा इनाम घोषित किया गया था।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

नाम: विनोद उर्फ गुड्डा चौधरी

 

पिता: प्रेमलाल चौधरी

 

उम्र: 38 वर्ष

 

निवासी: बड़ी खिरहनी, थाना एन.के.जे., जिला कटनी

 

 

जप्त सामग्री

 

दोनों अपराधों में प्रयुक्त बांस के डंडे

 

 

सराहनीय भूमिका

 

थाना एनकेजे टीम एवं साइबर सेल के निम्न सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही:

 

उप निरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत

 

सउनि सहपाल परतेती

 

सउनि केवल उइके

 

प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन

 

प्र.आर. 63 गणेश दत्त मिश्रा

 

आरक्षक 324 अर्पित पटेल

 

साइबर सेल: अमित श्रीपाल, अजय साकेत, शुभम गौतम

 

कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?