Home » कटनी » सलैया ग्राम पंचायत में फर्जी बिलिंग का आरोप, सरपंच पति पर सवाल

सलैया ग्राम पंचायत में फर्जी बिलिंग का आरोप, सरपंच पति पर सवाल

📰 सलैया ग्राम पंचायत में फर्जी बिलिंग का आरोप, सरपंच पति पर सवाल

कटनी (मध्य प्रदेश)।
बहोरीबंद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलैया में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में एक ही सामग्री के बिल को चार अलग-अलग नंबरों से दर्ज कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। यह बिल श्री राम किराना जनरल स्टोर्स, कुआ के नाम से बताए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने दावा किया है कि सरपंच के पति आशा मनोज कोल द्वारा पंचायत दर्पण में दर्ज चारों बिल लगभग समान सामग्री—
चना, चिरौंजी दाना, बूंदी लड्डू, मुरमुरा, नारियल, अगरबत्ती, इनाम सामग्री तथा पेन-कॉपी—के लिए लगाए गए। आरोप है कि इन बिलों के माध्यम से लगभग 24,000 रुपये का भुगतान कराया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया सचिव और सरपंच पति की मिलीभगत से की गई है तथा सरकारी धन का गलत उपयोग किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मामले की शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कर जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?