Home » कटनी » कटनी ब्रेकिंग-महिला के साथ ज्योतिषी बनकर ठगी, सोने–चाँदी के जेवर लेकर फरार हुए दो अज्ञात आरोपी

कटनी ब्रेकिंग-महिला के साथ ज्योतिषी बनकर ठगी, सोने–चाँदी के जेवर लेकर फरार हुए दो अज्ञात आरोपी

💥कटनी ब्रेकिंग-महिला के साथ ज्योतिषी बनकर ठगी, सोने–चाँदी के जेवर लेकर फरार हुए दो अज्ञात आरोपी💥

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी। कुठला बस्ती निवासी एक महिला के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद को ज्योतिषी बताकर छलपूर्वक सोने–चाँदी के जेवर ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाना पहुँचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

घटना 16 नवम्बर 2025 की दोपहर लगभग 3:30 बजे की है, जब पीड़िता पन्ना मोड़ स्थित मथुरा चौरसिया के घर बैठने जा रही थी। पलक दाँत दवाखाना के पास अचानक एक व्यक्ति आया, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। वह आसमानी रंग की शर्ट और काली पैंट पहने हुए था और खुद को ‘ज्योतिषी’ बताते हुए महिला की तकलीफ पूछने लगा।

 

इसी दौरान उसका दूसरा साथी भी पहुँच गया, जिसकी उम्र 30–35 वर्ष और कद लम्बा बताया जा रहा है। उसने नीली जर्सी और फुल पैंट पहन रखी थी। दोनों ने पीड़िता से उसके बच्चों की जानकारी ली और उसके छोटे बच्चे को कष्ट होने की बात कहकर भय उत्पन्न किया। इसके बाद उन्होंने उपाय बताने के बहाने महिला से कहा कि वह मुट्ठी बंद कर 21 कदम चले और शरीर पर पहने सभी सोने–चाँदी के गहने उतार दे।

 

महिला उनके बहकावे में आकर अपने कान के फूल, गले का लॉकेट, हाथ की अंगूठी और पैरों की पायल उतारकर पर्स में रखकर वहाँ पट्टी पर रख गई। 21 कदम चलकर पीछे मुड़कर देखा तो दोनों ठग मौके से गायब थे और पर्स भी चोरी हो चुका था।

 

पीड़िता के अनुसार चोरी हुए जेवरात इस प्रकार हैं—

 

सोने के कान के फूल : 6 ग्राम

 

सोने का लॉकेट : 10 ग्राम

 

सोने की अंगूठी : 4 ग्राम

 

चाँदी की पायल : 100 ग्राम

कुल कीमत लगभग ₹80,000।

 

 

पीड़िता ने घटना की जानकारी घर और आसपास के लोगों को दी तथा आसपास तलाश भी की, लेकिन दोनों आरोपी फरार थे। अंततः महिला ने पुलिस स्टेशन पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।

 

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?