Home » कटनी » महिला बाल विकास विभाग की घोर लापरवाहियों पर उठे सवाल, अधिवक्ता रोमी नायक ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत

महिला बाल विकास विभाग की घोर लापरवाहियों पर उठे सवाल, अधिवक्ता रोमी नायक ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत

महिला बाल विकास विभाग की घोर लापरवाहियों पर उठे सवाल, अधिवक्ता रोमी नायक ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी। शिव नगर मुड़वारा निवासी अधिवक्ता रोमी नायक ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर को महिला एवं बाल विकास विभाग के विरुद्ध एक लिखित शिकायत सौंपी। अधिवक्ता नायक ने आरोप लगाया कि शहरी क्षेत्र में पोषाहार वितरण कार्य में लंबे समय से गंभीर लापरवाही बरती जा रही है, जिसे विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।

 

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पिछले चार वर्षों से एक ही स्व-सहायता समूह के माध्यम से लगातार कार्य कराया जा रहा है। न तो अन्य समूहों को अवसर दिया गया और न ही नए समूहों के चयन हेतु कोई टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

 

अधिवक्ता नायक ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग को लंबे समय से भारी अनियमितताओं की जानकारी होने के बावजूद आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। पोषाहार वितरण में हो रही गड़बड़ियों की अनदेखी से लाभार्थियों को भी प्रभावित होना पड़ रहा है।

 

अंत में अधिवक्ता रोमी नायक ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदारों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?