400 मीटर सड़क बनी परेशानी का सबब
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे—एसकेपी थाना मार्ग जर्जर, बच्चों की सुरक्षा पर संकट
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एनकेजे के सामने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों से होते हुए एसकेपी पुलिस थाने तक की लगभग 400 मीटर लंबी सड़क बुरी तरह जर्जर एवं अधूरी स्थिति में है। यह मार्ग प्रतिदिन विद्यालय आने-जाने वाले नौनिहाल बच्चों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है।
पथरीली, उखड़ी और कीचड़युक्त सड़क के कारण आए दिन बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। स्कूली ऑटो और दोपहिया वाहन चालकों को भी लगातार जोखिम उठाना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क की ऐसी स्थिति किसी भी दिन बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।
जानकारी के अनुसार यह सड़क रेल प्रशासन के अंतर्गत आती है। नगर निगम के पार्षद द्वारा इस संबंध में आवाज उठाई गई है और पत्र भी लिखा गया, किंतु नगर निगम और रेल प्रशासन दोनों ही निर्माण कार्य को अनदेखा कर रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से विद्यालय आ-जा सकें और स्थानीय नागरिकों को भी आवागमन में राहत मिल सके।
कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327














Users Today : 1