Home » कटनी » बड़वारा पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर सन-सनीखेज दोहरी अंधी हत्या का खुलासा बेटा ही निकला पिता एवं सौतेली माँ का कातिल

बड़वारा पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर सन-सनीखेज दोहरी अंधी हत्या का खुलासा बेटा ही निकला पिता एवं सौतेली माँ का कातिल

बड़वारा पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर सन-सनीखेज दोहरी अंधी हत्या का खुलासा बेटा ही निकला पिता एवं सौतेली माँ का कातिल

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर श्रीमति ऊषा राय के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस द्वारा ग्राम निगहरा में हुई दोहरे अंधी हत्या कांड के आरोपी की पता तलास कर गिरफ्तार किया गया ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.11.2025 रिपोर्टकर्ता रघुनाथ श्रीवास पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 50 साल निवासी ग्राम जुहला थाना एनकेजे जिला कटनी का रिपोर्ट लेख कराया कि मै ग्राम जुहला थाना एनकेजे जिला कटनी का निवासी हूँ खेती किसानी का काम धंधा करता हूँ आज से करीब 13-14 साल पहले ग्राम निगहरा मे धरहा टोला के पास सात एकड जमीन मैने एवं मेरे छोटे भाई सन्त कुमार श्रीवास दोनो भाईयो के नाम पर खरीदा था जिसमे मै एवं भाई खेती किसानी करते है। मैने अपने खेत की देखरेख करवाने के लिए लल्लूराम कुशवाहा निवासी ग्राम बिजौरी वाले को एक साल पहले खेत की तकवारी करने के लिए अपने खेत मे बनी झोपडी मे रहने को दिया हूँ। जो मेरे खेत मे लल्लू राम कुशवाहा एवं पत्नी प्रभा बाई कुशवाहा , लडका अभिषेक एवं लडकी रश्मी कुशवाहा के साथ खेत मे रह कर खेती किसानी एवं देख रेख करता था आज दिनांक 15/11/25 के प्रातः करीब 9/00 बजे लल्लूराम का लडका अभिषेक कुशवाहा ने मुझे गाँव मे आकर बताया कि मेरे बहन रश्मी ने मोबाईल फोन पर बताई है कि भईया रात्रि के समय अपने पिता लल्लूराम कुशवाहा एवं माँ प्रभा बाई कुशवाहा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार कर दोनो की हत्या कर दी है। तब मै तुरन्त अभिषेक के साथ अपने खेत ग्राम निगहरा हार आकर खेत मे बनी झोपडी के अन्दर देखा तो झोपडी के अन्दर बिस्तर पर लल्लूराम कुशवाहा एवं उसकी पत्नी प्रभा बाई कुशवाहा की लाश पडी है दोनो के लगे एवं चेहरे के पास से खून निकला है जो किसी अज्ञात आरोपी/ व्यक्ति व्दारा दोनो की हत्या कर दी है फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बड़वारा में अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना प्रभारी बड़वारा उनि केके पटेल को अज्ञात आरोपी की पता तलास कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी बड़वारा श्री कृष्ण कुमार पटेल द्वारा थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया ।

 

मामला गंभीर प्रकृति का होने से टीम द्वारा अविलंब तत्परता से कार्यवाही करते हुए मजबूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपी की पता तलास की गई जो टीम की कड़ी मेहनत एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभिषेक पिता लल्लूराम कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिजौरी (मझगवां) थाना बड़वारा जिला कटनी को दोहरा कत्ल करने के रुप में ज्ञात किया गया । आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ कर मौके पर मेमोरण्डम कथन लेख किये गये जो मेमोरेण्डम कथन मे बताया कि एक वर्ष पूर्व इसका एक्सीडेंट हो गया था जिसके लिए पिता ने इलाज के लिए पैसे दिए थे। इलाज के पैसों के लिए इसका पिता ताने मारता था एवं इसके पिता लल्लूराम कुशवाहा ने दूसरी शादी प्रभा कुशवाहा से कर ली थी जिससे इसका माता-पिता से आये दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था ।

 

आरोपी अभिषेक रोज-रोज के झगड़ों से तंग हो गया था जिससे आरोपी नें सौतेली माँ प्रभा कुशवाहा एवं पिता लल्लूराम कुशवाहा की माता एवं पिता को गर्दन में लोहे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया जिससे मृतक एवं मृतिका की मौके पर मृत्यु हो गई है । आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर पूंछताछ की जा रही है।

 

*विशेष भूमिका* – सम्पूर्ण कार्यवाही में डीएसपी मुख्यालय श्रीमति ऊषा राय, थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, उनि प्रदीप जाटव, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि रामनाथ साकेत, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र कुमार, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक बृजलाल प्रजापति, आरक्षक रवि कुमार कोरी एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?