Home » कटनी » जनहित का मुद्दा उठाना पड़ा भारी, सरपंच-सचिव पर मारपीट करवाने का आरोप

जनहित का मुद्दा उठाना पड़ा भारी, सरपंच-सचिव पर मारपीट करवाने का आरोप

Oplus_16908288

जनहित का मुद्दा उठाना पड़ा भारी, सरपंच-सचिव पर मारपीट करवाने का आरोप

Oplus_16908288

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी :पन्ना जिले के खर्रा, तहसील शाहनगर के गांव में विकास कार्यों की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, नीलमणि गौतम उर्फ पंकज गौतम (पुत्र श्री निवास गौतम, उम्र 30 वर्ष) अपने घर पर बैठे थे, तभी गांव के ही अरविंद गौतम ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक किसी वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में नीलमणि के सिर में गंभीर चोट आई और आंखों की रोशनी पर असर पड़ा है।

घायल नीलमणि गौतम के अनुसार, उन्होंने गांव में विकास कार्यों की मांग को लेकर कई बार सरपंच और सचिव से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी रंजिश के चलते यह हमला करवाया गया।

पीड़ित का आरोप है कि ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि लोकपाल यादव और सचिव मनीराम पटेल ने अरविंद गौतम को शराब पिलाकर नीलमणि गौतम पर प्राणघातक हमला करवाने की साजिश रची।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति गांव के विकास की बात करता है, उसे ही साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सरपंच प्रतिनिधि लोकपाल यादव, सचिव मनीराम पटेल और हमलावर अरविंद गौतम पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?