Home » कटनी » दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव

दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव

दद्दा धाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी: 09 नवम्बर 2025:
दिनांक 09 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक दद्दा धाम, कटनी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देशभर से प्रसिद्ध कथावाचक, गायक एवं साधु-संतों के आगमन के साथ लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है। श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कटनी द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है।

प्रभावित क्षेत्र:
बिलहरी नाका से पीरबाबा तक का मार्ग इन दिनों आंशिक रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी —
1️⃣ पीरबाबा से शहर एवं शहर से पीरबाबा की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहन (लोडर, पिकअप आदि) बिलहरी मोड़ से गुलवारा ब्रिज होते हुए आ-जा सकेंगे।
2️⃣ जबलपुर की ओर आने-जाने वाली बसें भी बिलहरी नाका से गुलवारा ब्रिज होकर जबलपुर दिशा में संचालित होंगी।
3️⃣ 09 नवम्बर से 13 नवम्बर तक नो एंट्री छूट अवधि दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक जेल मोड़ से बिलहरी नाका तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
4️⃣ बिलहरी से जेल मोड़ आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सत्संग भवन मार्ग से होकर बिलहरी मोड़ तक आ-जा सकेंगे।

यातायात पुलिस की अपील:
श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?