Home » कटनी » हत्या के प्रकरण में 07 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये के इनामी बदमाश आरोपी राजाराम तिवारी को बरही पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर भेजा जेल

हत्या के प्रकरण में 07 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये के इनामी बदमाश आरोपी राजाराम तिवारी को बरही पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर भेजा जेल

हत्या के प्रकरण में 07 वर्ष से फरार 10,000/- रूपये के इनामी बदमाश आरोपी राजाराम तिवारी को बरही पुलिस ने मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर भेजा जेलरिपोर्टर: हेमंत सिंह

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस टीम द्वारा यह उल्लेखनीय कार्यवाही की गई।

 

दिनांक 04/07/2018 को थाना बरही में अपराध क्रमांक 329/2018, धारा 302, 147, 148, 149, 294, 323, 324, 506 भा.दं.वि. के तहत हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया, जिन सभी को आजीवन कारावास की सजा हुई।

 

प्रकरण में छठवां आरोपी राजाराम तिवारी पिता रामाधार तिवारी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरा थाना बरही, जिला कटनी घटना के बाद से फरार था। आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर छिपता रहा और सात वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी पर समय-समय पर इनाम की घोषणा की गई, जो वर्तमान में ₹10,000/- निर्धारित थी।

 

थाना बरही पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। तभी बरही पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों की मदद से जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी का मुंबई में अपनी पहचान छिपाकर भेष बदलकर कार्य कर रहा था।

 

बरही पुलिस की टीम ने मुंबई पहुँचकर दबिश दी और आरोपी राजाराम तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

 

विशेष भूमिका इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी बरही, चौकी प्रभारी खितौली ऋषभ सिंह बघेल, आरक्षक अंकित बढ़गैया, दिलीप कोल,अजय साइबर सेल कटनी ,सैनिक बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?