कटनी : संरक्षण व रंगदारी की शिकायत — दो युवाओं को ऐसे धमकी भरा फोन, मोबाइल नंबर पर मामला दर्ज करने की मांग

रिपोर्टर — हेमंत सिंह
कटनी, 08 नवंबर 2025

कटनी जिले के माधव नगर थाना में दो नागरिकों ने एक ही मोबाइल नंबर से प्राप्त धमकी व वसूली के प्रयास की शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों शिकायतकर्ता का कहना है कि कॉल करने वाले ने उन्हें राजनीतिक पद मिलने की बधाई देते हुए कटनी में रहकर राजनीति करने के लिए बड़े पैमाने पर रकम देने की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना विवरण — शिकायतकर्ता पार्थ समाधिया
शिकायतकर्ता पार्थ समाधिया (पिता : सुनील समाधिया) जो जिला एवं सत्र न्यायालय में वकालत का कार्य करते हैं, ने बताया कि 07/11/2025 को दोपहर लगभग 2:49 बजे उनके एयरटेल नंबर 8251877399 पर 7389627109 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को अभिषेक बताकर कहा कि पार्थ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने हैं और 24 घंटे के भीतर 5,00,000 रुपये दिए जाएँ। जब पार्थ ने प्रश्न किया तो कॉल करने वाले ने कहा — अगर तुम कटनी शहर में रहना और राजनीति करनी चाहते हो तो पांच लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो “जान से हाथ धो बैठोगे” — और गंदी गालियां देते हुए कॉल काट दीं।
घटना विवरण — शिकायतकर्ता अभय खरे
दूसरी शिकायतकर्ता अभय खरे (पिता : महेन्द्र खरे) निवासी लाला मोहल्ला, कुठला ने बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक में कलेक्शन का कार्य करते हैं और उनके पास अक्सर बैंक के तीन से पाँच लाख रुपये तक रह जाते हैं। 07/11/2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे माधव नगर गेट के पास होने के दौरान उनके मोबाइल 7999656055 पर भी वही 7389627109 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि अभय युवा कांग्रेस विधानसभा के उपाध्यक्ष बने हैं और 24 घंटे के भीतर 3,00,000 रुपये देने होंगे; न देने पर जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की गयी। अभय ने बताया कि इस वजह से लूटपाट और जीवन पर खतरे का भी भय बना हुआ है।
शिकायत और मांग
दोनों शिकायतकर्ताओं ने माधव नगर थाना में शिकायत कर मोबाइल नंबर 7389627109 के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति/गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शातिरों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।














Users Today : 1