ब्रेकिंग :स्कूल वाहन ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, ट्रैक्टर हुआ दो टुकड़ों में — जीनियस पब्लिक स्कूल की लापरवाही उजागर

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी / स्लीमनाबाद : जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। जीनियस पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक ट्रैक्टर को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।

जानकारी के अनुसार, स्लीमनाबाद तिराहा से आगे पान उमरिया सड़क पर ट्रैक्टर (क्रमांक MP 21 AA 6211) का चालक बैक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही स्कूल वैन (क्रमांक MP 34 T 0674) ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में विभाजित हो गया।

ट्रैक्टर स्थानीय निवासी सुनील तिवारी का बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल वाहन में बच्चे सवार नहीं थे, वरना परिणाम भयावह हो सकता था।
घटना का पूरा वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल वैन चालक को हिरासत में लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर स्कूल प्रबंधन ऐसे लापरवाह चालकों को वाहन संचालन की जिम्मेदारी कैसे सौंप देता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और चालक—दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।














Users Today : 1