Home » कटनी » अव्यवस्थित कटनी शहर — नगर निगम अतिक्रमण विभाग नदारद

अव्यवस्थित कटनी शहर — नगर निगम अतिक्रमण विभाग नदारद

 

अव्यवस्थित कटनी शहर — नगर निगम अतिक्रमण विभाग नदारद

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : अव्यवस्थितता और अतिक्रमण से जूझ रहा कटनी शहर प्रशासनिक लापरवाही का शिकार बना हुआ है। नगर निगम का अतिक्रमण विभाग पूरी तरह नदारद दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, मुख्य रेलवे जंक्शन मार्ग पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क के हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आम नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, लेकिन नगर निगम अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं, वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को हर दिन जाम और दुर्घटनाओं के खतरे से जूझना पड़ता है।

 

निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर शहर की सड़कों को सुचारू रूप से चलने योग्य बनाया जाए।

कटनी शहर की छोटी बड़ी खबरों के लिये संपर्क करे संवाददाता हेमंत सिंह – 9425829327💥

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?