Home » कटनी » युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया

युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया

💥युवा कांग्रेस ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया💥

 

सेंकड़ों जरूरत मंद महिलाओं को हुए कंबल वितरित…

 

 

कटनी।भारत देश में विपक्ष के नेता जिन्हे माँ दुर्गा कहकर संबोधित करते थे ऐसी भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कांग्रेस की युवा इकाई युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत में समस्त उपस्थित जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित की,तत्पश्चात जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु के आयोजन में सैंकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को आने वाली भीषड़ ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गर्म कंबल वितरित किए गए।अंशु मिश्रा ने बताया कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता था उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अपने सशक्त नेतृत्व का उदाहरण पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया था।इंदिरा गांधी की प्रमुख उपलब्धियों में भूमि सुधार,बैंकों का राष्ट्रीयकरण,शहरी संपत्ति की अधिकतम सीमा,ग़रीब ग्रामीणों के लिए आवास स्थल का प्रावधान,रियासती विशेषाधिकार का उन्मूलन जैसी अनेकों उपलब्धियां उनके नाम थी।सभी ने स्वर्गीय इंदिरा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए हुए सत्य,सेवा एवं समर्पण के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।समस्त जनसमूह ने इंदिरा गांधी अमर रहे के नारे को बुलंद किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौसूफ बिट्टू,युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राँधेलिया,यंका विधानसभा अध्यक्ष द्वय राहुल पटेरिया,मोहम्मद इसराइल,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा,प्रदेश सचिव अजय खटिक,आइटीसेल प्रदेश महासचिव द्वय शशांक गुप्ता,सूर्यकांत कुशवाहा,आईटीसेल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राणा,पूर्व महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष माया चौधरी,मीनाक्षी बलवी,नीरा सोनी,निवेदिता द्विवेदी,श्याम यादव,पार्षद चोखभाई,पूर्व पार्षद विजय मंगल चौधरी,राजेश जाटव,प्रज्ज्वल साहू,अभिषेक गुप्ता,सौरभ पांडे,प्रिंस वंशकार,राहुल दहिया,अवध यादव,कमल राठौड़ समेत अनेकों कांग्रेस जन एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

 

-कार्यालय युवा कांग्रेस कटनी।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?