Home » कटनी » भारत सरकार के राज्य में CGST टीम की बड़ी कार्रवाई — दो गुटखा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर शटर बंद कर की जा रही जांच

भारत सरकार के राज्य में CGST टीम की बड़ी कार्रवाई — दो गुटखा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर शटर बंद कर की जा रही जांच

💥 भारत सरकार के राज्य में CGST टीम की बड़ी कार्रवाई — दो गुटखा व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर शटर बंद कर की जा रही जांच 💥

 

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

 

कटनी। भारत सरकार के अंतर्गत CGST (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग) की टीम ने आज कटनी शहर में दो गुटखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है। टीम द्वारा शटर बंद कर अंदर जांच की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पार्क स्थित विमल गुटखा के व्यापारी हरीश एवं हरिओम ट्रेडर्स के संचालक सुरेश आहूजा, जो रजनीगंधा, तानसेन समेत अन्य ब्रांडेड गुटखा उत्पादों के थोक विक्रेता हैं, उनके ठिकानों पर CGST की टीम ने यह कार्रवाई की है।

 

टीम द्वारा दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी जानकारी की जांच की जा रही है। मौके पर कर विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस भी मौजूद हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?