कटनी से सुशील मिश्रा की रिपोर्ट
कालका दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य महा आरती और 56 भोग महाप्रसाद का आयोजन
शास्त्री कॉलोनी स्थित वेंकट वार्ड में कालका दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार 13 वर्षो से माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर भक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित किया गया। जंहा रविवार को समिति द्वारा भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें 56 भोग अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद बीना संजू बेनर्जी ने महाआरती कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ समाजसेवी संजू बेनर्जी , समिति अध्यक्ष अरविंद पांडे सहित कालका दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
पूरे पंडाल में “जय माता दी” के जयघोष गूंजते रहे और भक्तों में भक्ति की लहर दौड़ पड़ी। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की।
समिति की यह परंपरा न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रो
त्साहित करती है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन चुकी है।