Home » कटनी » कटनी के लमतरा में खुले आम बिक रहा लहर गुटका और बिना ज़ी एस टी के सरकार को बना रही कम्पनी बेबकुफ़ जिम्मेदार विभाग मौन……?

कटनी के लमतरा में खुले आम बिक रहा लहर गुटका और बिना ज़ी एस टी के सरकार को बना रही कम्पनी बेबकुफ़ जिम्मेदार विभाग मौन……?

कटनी से हिंदुस्तान की आवाज के लिए हिमांशु जायसवाल की रिपोर्ट

कटनी के लमतरा में खुले आम बिक रहा लहर गुटका और बिना ज़ी एस टी के सरकार को बना रही कम्पनी बेबकुफ़ जिम्मेदार विभाग मौन……?

कटनी के लमतरा फाटक स्थित एक बड़े स्तर पर गुटका कम्पनी का संचालन हो रहा है लहर गुटका नाम का गुटका बड़े पेमाने में कटनी शहर के छोटे – छोटे इलाकों और शहर के बाहर भी बेचा जा रहा है सूत्रों से जानकारी के अनुसार लहर गुटका का संचालक बड़ा मुनाफा कमा कर अपनी जेब भर रहा है और बिना ट्रेड मार्क और बिना ज़ी एस टी टेक्स के लहर गुटका का कारोबार बड़े स्तर पर कर रहा है बताया जाता है काम करने वाले गरीब मजदूर और गाँव के लोगो को ज्यादा गुटका की पेंकिंग से लहर गुटका ज्यादा पसंद आ रहा है और लहर गुटका मालिक रद्दी क्वालिटी सामग्री की मिलावट कर इस गुटके को बना लोगो की सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है मगर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी क्या फर्क पड़ता है क्योंकि मालिक द्वारा खाना पूर्ति तो की ही जा रही है कब तक चलेगा लहर गुटका का खेल जो गरीब जनता और गरीब मजदूरों की सेहत के साथ खिलवाड़ करेगा अब तो गरीबो का जीवन भगवान भरोसे…….?

🚨 मुख्य आरोप/समस्याएं

1. बिना GST रजिस्ट्रेशन के गुटखा बिक्री:

सरकार को टैक्स की चोरी हो रही है

ये सीधा आर्थिक अपराध है

 

2. बिना ट्रेडमार्क के ब्रांडिंग और बिक्री:

नकली/घटिया उत्पाद के बाजार में फैलने का खतरा

किसी ब्रांड की प्रमाणिकता नहीं

 

3. मिलावटी और रद्दी क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल:

लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़

खासकर मजदूर वर्ग और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसकी चपेट में

 

4. प्रशासन की चुप्पी / मिलीभगत की आशंका:

यह सवाल खड़ा करता है कि जिम्मेदार विभागों ने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की….?

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?