Home » कटनी » कलेक्टर-एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

हिंदुस्तान की आवाज के लिए हिमांशु जायसवाल की रिपोर्ट

कलेक्टर-एसपी ने गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने गाटरघाट व पीरबाबा घाट सहित विभिन्न स्थलों पर बन रहे कृत्रिम विसर्जन कुंडों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी स्थानों पर साफ-सफाई, रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, तैराकों व होमगार्ड की तैनाती तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, एएसपी डॉ. संतोष डेहेरिया, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गाटरघाट, मोहनघाट, मसुरहा घाट, माईनदी घाट, बाबाघाट, छपरवाह घाट, बिलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा, पीरबाबा घाट, हनुमान घाट, बजरंग कॉलोनी तट, ट्रांसपोर्ट नगर तालाब, कटाये घाट और अमीरगंज तालाब सहित चलित कृत्रिम कुंड की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?