हिंदुस्तान की आवाज़ से हिमांशु जायसवाल
शहर के नामी उद्योगपति सुमित अग्रवाल द्वारा ढाई हजार पौधों के रोपण का संकल्प – “एक पेड़ माँ के नाम”
कटनी: शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री सुमित अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ढाई हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक लगभग 500 पौधे विभिन्न स्थलों पर रोपित किए जा चुके हैं।
पौधारोपण का कार्य कटनी कलेक्ट्रेट ऑफिस, एस.पी. ऑफिस, जिला पंचायत, जिला खनिज विभाग, वन विभाग कार्यालय, और पीर बाबा मार्ग तक के डिवाइडर्स के दोनों ओर किया जा रहा है। आगामी समय में यह संख्या बढ़ाकर 2500 पौधों तक पहुंचाई जाएगी, जिससे शहर हरियाली की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगा।
इस पहल को विशेष बनाता है इसका भावनात्मक संदेश – “एक पेड़ माँ के नाम”। श्री सुमित अग्रवाल द्वारा यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पौधा लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी बना रहे।
यह मुहिम न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने की दिशा में भी प्रेरणादायक सिद्ध होगी