गांधीगंज में 50 लाख की चोरी, पुलिस की नाकामी उजागर – शहरवासी बोले “सिर्फ बयानबाजी, अपराधी बेखौफ
कटनी। शहरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें पुलिस की नाकामी का खुला सबूत बन गई हैं। शहर के बीचो-बीच गांधीगंज में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई अनिल जैन के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस बड़ी वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत सामने ला दी है।
जानकारी के अनुसार, अनिल जैन परिवार सहित सागर गए हुए थे। दो दिन से मकान में ताला लगा था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी और अलमारी से लगभग 5 लाख रुपये नकद, 30 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवर पार कर दिए। घर लौटने पर परिवार को चोरी का पता चला और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
*पुलिस की नाकामी पर सवाल*
लगातार हो रही वारदातों का पुलिस न तो अब तक सुराग लगा पाई है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। शहर में जगह-जगह हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस सिर्फ घटनास्थल निरीक्षण और कागजी कार्यवाही तक सीमित नजर आ रही है।
*जनता का आक्रोश स्थानीय लोगों का कहना है* –
👉 “चोर बेखौफ हो गए हैं, पुलिस सिर्फ बयानबाजी करती है।”
👉 “गांधीगंज जैसी व्यस्त जगह पर चोरी होना साबित करता है कि शहर अपराधियों के हवाले है।”
👉 “रात-दिन पुलिस पेट्रोलिंग के दावे सिर्फ कागजों में हैं, जमीन पर नतीजे शून्य हैं।”
गांधीगंज की इस वारदात ने साफ कर दिया है कि पुलिस की लापरवाही और नाकामी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि शहरवासी असुरक्षा की चपेट में हैं।