शहडोल से हिमांशु जायसवाल की रिपोर्ट
कान्हा ट्रेडर्स शहडोल के द्वारा नकली सिगनेचर गुटका मंगाया गया छत्तीसगढ़ अंबिकापुर से
एक गंभीर मामला सामने आया है जंहा शहडोल निवासी कान्हा ट्रेडर्स के नाम से जिसकी फर्म है उनके द्वारा बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ अंबिकापुर जिले से बस की छत में पांच बंडल नकली सिग्नेचर गुटखा मंगाया गया जिसका वीडियो व्यापारी द्वारा बना लिया गया और मीडिया में वायरल कर दिया गया सूत्रों से लगी जानकारी के अनुसार शहडोल में कान्हा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है जो छत्तीसगढ़ अंबिकापुर से बस के द्वारा अवैध नकली गुटके का व्यापार करते नजर आए और बस की छत के माध्यम के द्वारा माल मंगाया जा रहा था कभी किसी व्यापारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया इसकी जानकारी जब कान्हा ट्रेडर्स के मालिक से मांगी गई तो उन्होंने कह दिया कि यह जानकारी गलत है मगर सूत्र बताते हैं कि कान्हा ट्रेडर्स फर्म के मालिक के द्वारा कई दिनों से छत्तीसगढ़ अंबिकापुर से नकली सिग्नेचर गुटके का व्यापार कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी मौन है
संभावित अपराध की जानकारी:
फर्म का नाम: कान्हा ट्रेडर्स (शहडोल, मध्य प्रदेश)
स्रोत स्थान: अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
माध्यम: बस की छत के ज़रिए 5 बंडल नकली गुटखा मंगाया गया
उद्देश्य: शहडोल जिले में पान दुकानों में वितरण
सामग्री: नकली “सिगनेचर गुटका”
प्राकृतिक खतरा: नकली गुटखा में खतरनाक रसायन हो सकते हैं जो कैंसर, लीवर और मुंह के रोग का कारण बन सकते हैं