Home » State News » पारा अमपुट्टी फुटबाल के लिए ईरान में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ

पारा अमपुट्टी फुटबाल के लिए ईरान में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ

 केरल

पारा अमपुट्टी फुटबाल के लिए ईरान में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ

केरल में अयोजित 3rd पारा अमपुट्टी फुटवाल चैंपियनसिप में मध्य प्रदेश की टीम विजयी हुई फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 4-1 से हराकर उसने खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, केरल , तेलंगाना,गोवा ,को मिला कर कुल 5 टीम शामिल हुई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केरल राज्य के राजस्व मंत्री मौजूद थे ।। जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और मैडल प्रदान किया ।।।।
2026 वर्ल्ड कप कोस्टा रिका में होने वाली फीफा पारा अमपुट्टी फुटबाल के लिए ईरान में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन हुआ जिसमें 3 खिलाड़ी मध्य प्रदेश के चयनित हुए।
इस मौक़े पर प्रमोद धनेले ,विवेक द्विवेदी संजय रजक का नाम शामिल है ये मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि 3 विकलांग राष्ट्रीय टीम में चयनित हुए।।।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?