Home » कटनी » श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा राहगीरों के लिए निशुल्क चना गुड़ वितरण, पेयजल सेवा हेतु प्याऊ का शुभारंभ ____________________ प्याऊ खुलने से लोगों को मिलेगी राहत

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा राहगीरों के लिए निशुल्क चना गुड़ वितरण, पेयजल सेवा हेतु प्याऊ का शुभारंभ ____________________ प्याऊ खुलने से लोगों को मिलेगी राहत

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा राहगीरों के लिए निशुल्क चना गुड़ वितरण, पेयजल सेवा हेतु प्याऊ का शुभारंभ
____________________
प्याऊ खुलने से लोगों को मिलेगी राहत
__________________
राहगीरों के लिए गर्मी के दिनों में मटके का ठंडा पानी पिलाने के लिए प्याऊ खोलने की पुरानी परंपरा आज भी चल रही है।मटके का पानी पिलाने के काम में साफ सफाई का समुचित ध्यान देने से यहां हर समय लोग पानी से गला तर करते हुए देखे जाते हैं। चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने भीषण गर्मी को देखते हुए कुठला स्थित दैनिक मध्य प्रदेश प्रेस के सामने प्याऊ खोला है शहर में जनहितैषी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। प्याऊ के शुभारंभ के अवसर पर राहगीर चना गुड़ खाकर ठंडा पानी पीने के बाद धन्यवाद देना नहीं भूले । क्षेत्रीय लोगों ने समाज के इस कार्य की काफी सराहना की। प्याऊ शुभारंभ के अवसर पर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के अध्यक्ष अनादि निगम ने कहा कि आम लोगों को ठंडे पानी की उपलब्धता हो सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर पेय जल की सेवा कार्यक्रम जगह जगह प्रारंभ किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत आज कुठला से की है । युवा समिति के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव अध्यक्ष का कहना था कि बदलते दौर में ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों पर फ्रीजर लगाकर लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।इससे अलग मिट्टी के घड़े से स्वच्छता के साथ ठंडा पानी मिलने पर काफी सुखद अनुभूति होती है। शहर में कुछ स्थानों में ही प्याऊ में मटके का ठंडा पानी उपलब्ध हो रहा है।महिला समिति की नीति वर्मा का कहना था कि सामाजिक जनहितैषी कार्य करने में काफी सुकून मिलता है उनका कहना था कि स्वच्छता के साथ जब किसी प्यासे को ठंडा पानी पिलाया जाता है, तो उसकी खुशी देखते ही बनती है।
अलका वर्मा प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि आज भले ही बोतल बंद पानी का अधिक उपयोग होने लगा है, लेकिन गरीब तबके के लोगों की खातिर सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाले प्याऊ गला तर करने का बहुत बड़ा सहारा साबित होते हैं। प्रिया श्रीवास्तव ने कहा कि प्याऊ लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हाेगा। प्याऊ शुभारंभ पर अनादि निगम, पवन श्रीवास्तव , सौरभ श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव पूर्व महापौर, राजेश श्रीवास्तव चेताली श्रीवास्तव, चीनी भैया, नीति वर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, अलका वर्मा, दिनेश वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव उषा श्रीवास्तव लक्ष्मी श्रीवास्तव पुष्पा खरे रचना श्रीवास्तव तुलसा श्रीवास्तव उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?