CRPF जवान को पाकिस्तानी पत्नी की जानकारी छिपाने पर सेवा से तत्काल बर्खास्त
नई दिल्ली:
CRPF की 41वीं बटालियन के कांस्टेबल (CT/GD) मुनीर अहमद को एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के चलते सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी की जानकारी छिपाई और उसकी वीजा वैधता समाप्त होने के बावजूद उसे जानबूझकर शरण दी।
CRPF ने बयान जारी कर बताया कि मुनीर अहमद की यह हरकत न केवल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई, जिससे उनकी निष्ठा पर सवाल खड़े हुए।
CRPF ने कहा कि जवानों से अपेक्षा की जाती है कि वे पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और देशभक्ति के साथ कार्य करें। ऐसे मामलों में संगठन की नीति स्पष्ट है — देश की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता।
