गाडी नंबर 17609 पटना पुणे भदनपुर मैहर में ढाई घंटे से खड़ी होने से यात्री परेशान
कटनी रेलवे ब्रेकिंग
पटना से होकर पुणे जाने वाली गाड़ी नंबर 17609 जो भदनपुर में करीब ढाई घंटे से खड़ी होने से यात्री गण परेशान हो रहें हैं और कई गाड़िया प्रभावित भी हो रही हैं जैसे की ट्रेन न. 11754 इतवारी, ट्रेन न.15159 सारनाथ एक्सप्रेस, जो की गाडी खड़ी होने से अपने रूट पर जाने के लिये प्रभावित हो रही हैं मगर रेलवे मैनिजमेंट पर कई सवाल उठ रहें हैं की ट्रेन के आने से पहले क्यों नहीं मैनिजमेंट पर
सवाल उठते हैं कई बार तों ट्रेन में बैठे यात्रियों को अपने काम से जाना होता हैं तों यात्री ट्रेन लेट होने की वज़ह से यात्री के काम प्रभावित होने लगते हैं कई बार तों मरीज तक सफर करते हैं तों उन्हें परेशानी का सामना उठाना पड़ता हैं मगर रेलवे मैनिजमेंट को यात्रियों की यात्रा से कोई भी फर्क नहीं पड़ता हैं उन्हें तों सिर्फ रेलवे में अवैध कामों से कितना राजस्व प्राप्त हो रहा हैं उससे मतलब हैं जैसे की ट्रेनों के अंदर अवैध रूप से अवैध वेंडर खान पान की सामग्री बेचते नज़र आते हैं कई बार मगर अवैध वेंडरो पर कड़ी कार्यवाही ना करते हुये साधरण धारा लगा कर छोड़ दिया जाता हैं जिससे की अवैध वेंडरो के हौसले बुलंद होते नज़र आते हैं और रेलवे मैनिजमेंट को कोई फर्क नहीं पड़ता सवाल उठता हैं यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर……?














Users Today : 0