Home » मैहर » मैहर और आस पास के क्षेत्र में नहीं रुक रहा 52 पत्तों का खेल जिले के मुखिया के कानो में नहीं रेग रही जू जिम्मेदार अधिकारी मौन………?

मैहर और आस पास के क्षेत्र में नहीं रुक रहा 52 पत्तों का खेल जिले के मुखिया के कानो में नहीं रेग रही जू जिम्मेदार अधिकारी मौन………?

लोकेसन मैहर

मैहर और आस पास के क्षेत्र में नहीं रुक रहा 52 पत्तों का खेल जिले के मुखिया के कानो में नहीं रेग रही जू जिम्मेदार अधिकारी मौन………?

मैहर जिले में नहीं रुक रहा 52 पत्तों का खेल जबलपुर, कटनी, पन्ना, उमरिया, रीवा, सतना, और आस -पास के कई 52 पत्तों का खेल खेलने आते हैं और स्थानीय दिग्गज लोगो की सहमति से बड़े स्तर पर जुआ फड को अंजाम दिया जाता हैं और आस पास के गाँव तक में जगह बदल बदल कर खिलाडी जुआ खेलने आते हैं जँहा लाखो का जुआ खेलते हैं और जो जुआ फड खिलवाता हैं उसे नाल देकर इस जुआ फड में खेल खेलते हैं और हार जीत का दाँव बड़े धूम धाम से चलता रहता हैं मगर जिले के मुखिया में कई बार मिडिया के द्वारा खबर लगा कर बताया गया लेकिन कोई कार्यवाही ना करते हुये अपना फर्ज़ निभाया जा रहा हैं और जुआ फड चलाने वाले और लाखो का दाँव लगाने वाले खिलाडी बेखौफ 52 पत्तों का खेल खेलते रहते हैं जंहा पर जुआरियो द्वारा अपना खेल मस्त होकर खेलते रहते हैं और जो जुआरी खेल हार जाता हैं वह अपने घऱ का सारा पैसा इस 52 पत्तों के खेल में गंवा देता हैं और कभी कभी तो 52 पत्तों के खेल में आपस में लड़ाई झगड़े तक की नौवत आ जाती हैं मगर मैहर के बड़े पुलिस अधिकारी हाथ पे हाथ धरे बैठे रहते हैं और लोकल पुलिस खुला संरक्षण देकर खेल को अंजाम दिलवाती दिखाई देती हैं इसलिए तो मैहर में 52 पत्तों का खेल जारी रहता हैं पुलिस के आला अधिकारी मौन…..?

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

इंदिरा गांधी वार्ड में 60 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण होने से सुदृढ़ होगी जल निकासी की व्यवस्था महापौर, विधायक, एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न वार्डवासियों को मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण: मेयर श्रीमती सूरी झूलते विद्युत तारों की समस्या का होगा निराकरण: विधायक श्री जायसवाल

कटनी एमएसडब्ल्यू प्लांट में दुखद हादसा,महिला और मासूम बालक की मौत कचरे के कंटेनर उठाने वाला सेड आंधी तूफान में नीचे गिरा कचरा ढोने वाले वाहन में अस्पताल पहुंचाई गई महिला और मासूम की लाश

इंदिरा गांधी वार्ड में 60 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण होने से सुदृढ़ होगी जल निकासी की व्यवस्था महापौर, विधायक, एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न वार्डवासियों को मिलेगा स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण: मेयर श्रीमती सूरी झूलते विद्युत तारों की समस्या का होगा निराकरण: विधायक श्री जायसवाल

कटनी एमएसडब्ल्यू प्लांट में दुखद हादसा,महिला और मासूम बालक की मौत कचरे के कंटेनर उठाने वाला सेड आंधी तूफान में नीचे गिरा कचरा ढोने वाले वाहन में अस्पताल पहुंचाई गई महिला और मासूम की लाश