Home » कटनी » 24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के सजायाफ्ता कुख्यात आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार

24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के सजायाफ्ता कुख्यात आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार

24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के सजायाफ्ता कुख्यात आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार

 

24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के सजायाफ्ता कुख्यात आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार24 घंटे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के सजायाफ्ता कुख्यात आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर एवं उसके साथी को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार

 

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

थाना – रंगनाथ नगर | दिनांक – 31 अक्टूबर 2025

 

कटनी। थाना कोतवाली का कुख्यात सजायाफ्ता आरोपी हसन अली उर्फ छोटा बाबर पिता बहाव अली (आयु 31 वर्ष), निवासी बीएसएनएल ऑफिस के सामने लाल पहाड़ी, थाना माधव नगर, जो वर्तमान में माननीय न्यायालय से जमानत पर रिहा था, एक बार फिर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।

 

दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को हसन अली ने अपने साथी फैज अहमद उर्फ जानू पिता मंजूर अहमद (आयु 22 वर्ष), निवासी गौसिया मस्जिद के पास बरगंवा, थाना रंगनाथ नगर के साथ मिलकर प्रार्थी मो. आफताब पिता शाजिद अली, निवासी ईश्वरीपुरा वार्ड, मिशन चौक, थाना कोतवाली, कटनी से अवैध वसूली की मांग की।

 

प्रार्थी की शिकायत पर थाना रंगनाथ नगर में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया और जांच प्रारंभ की गई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह ने प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। पुलिस अधीक्षक अभिनय कुमार विश्वकर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई।

 

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को बंधवा टोला, धाऊ चक्की क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 

कटनी पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि —

 

> “किसी भी प्रकार की अवैध वसूली, भय या दबाव की कार्रवाई करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”

शहर की छोटी बड़ी खबरें व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे सावंदाता हेमंत सिंह – 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?