Oplus_16908288

करणी सेना कटनी की हरदा महा आंदोलन में दमदार सहभागिता

Oplus_16908288

कटनी। श्री राजपूत करणी सेना टीम जिला कटनी ने हरदा में आयोजित महा आंदोलन कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। जिला अध्यक्ष श्री सूर्यपाल सिंह ‘सोनू’ सोलंकी एवं श्री सुरजीत सिंह ‘मंजू’ सोलंकी के मार्गदर्शन में बिजरावगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में करणी सैनिकों की टीम हरदा के लिए रवाना हुई।

इस अवसर पर कटनी जिले से लगभग 60 से 70 करणी सैनिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर संगठन की एकजुटता और शक्ति का परिचय दिया। श्री विपिन प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि उनकी टीम पूरे समर्पण के साथ कार्यक्रम की पूर्ण सहभागिता एवं सहयोग के लिए तत्पर रही।

करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जय भवानी, जय महाराणा, जय मां करणी के जयघोष के साथ आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संवाददाता हेमंत सिंह 

कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर एवं विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे 9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?