NH-30 पर NHAI की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाया 
कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर कटनी पीर बाबा बायपास से मैहर खंड तक NHAI की स्वामित्वाधीन एवं अधिसूचित भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ आज सख़्त और विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित अतिक्रमणकारियों को पहले ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि के बाद भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर NHAI ने बलपूर्वक कार्रवाई की।
कटनी पीआईयू के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद के निर्देश पर जेसीबी और क्रेन की मदद से अवैध दुकानों, अस्थायी ढांचों और विज्ञापन बोर्डों को हटाकर झुकेही तक राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान कॉरिडोर मैनेजर कुंदन गौतम और कमल तंवर, CRO सचिन भार्गव, मनीष पांडेय, रूट पेट्रोलिंग अधिकारी पंकज चौधरी, अजीत झा, अमन ठाकुर, आदर्श त्रिपाठी एवं त्रिपुरारी पांडेय मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
NHAI ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध होगा और ऐसे मामलों में बिना अतिरिक्त सूचना के कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता: हेमन्त सिंह-9425829327, कटनी














Users Today : 3