कटनी: 7 दिन बाद भी नहीं सुलझी सफाई की शिकायत, विभागों में जिम्मेदारी टालने का सिलसिला जारी

कटनी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26, जिला चिकित्सालय परिसर के पास सड़क, नाली और सार्वजनिक स्थलों पर फैली गंदगी की शिकायत का समाधान एक सप्ताह बाद भी नहीं हो पाया है। शिकायतकर्ता गजेंद्र तिवारी द्वारा 30 नवंबर 2025 को सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक संबंधित विभाग किसी ठोस कार्रवाई पर नहीं पहुंचे हैं।
विभागों का जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना जारी

स्थिति रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि शिकायत के निराकरण के बजाय विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी स्थानांतरित कर रहे हैं।
कभी मामला नगर निगम को भेजा जाता है, तो कभी अन्य विभाग को ट्रांसफर, परंतु जमीनी स्तर पर कवायद शून्य है। कई अधिकारियों ने यह कहते हुए फाइल वापस लौटा दी कि यह कार्यक्षेत्र उनके अंतर्गत नहीं आता।
गंदगी और बदबू से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि
सड़क पर नियमित सफाई नहीं हो रही,
नालियों की सफाई पूरी तरह ठप है,
अस्पताल क्षेत्र होने के बावजूद गंदगी और बदबू बढ़ती जा रही है।
इस लापरवाही के चलते बीमारी फैलने का जोखिम भी बढ़ गया है।
शिकायतकर्ता की चेतावनी
शिकायतकर्ता गजेंद्र तिवारी का कहना है—
> “एक सप्ताह से अधिकारी सिर्फ फाइल आगे बढ़ा रहे हैं। सफाई आज तक शुरू नहीं हुई। मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ सकता है।”
जनता में नाराजगी बढ़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य संस्थान के आसपास भी सफाई नहीं हो पा रही, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है। नागरिकों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
—
**कटनी शहर एवं ग्रामीण अंचल की सबसे विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें—
हिंदुस्तान की आवाज**
संवाददाता: हेमंत सिंह – 9425829327














Users Today : 599