Home » कटनी » माधव नगर एल.आई.सी. कार्यालय के पास स्थित शराब ठेका — प्रशासन मौन, शराबियों की लगती कतार, पास में कन्या छात्रावास

माधव नगर एल.आई.सी. कार्यालय के पास स्थित शराब ठेका — प्रशासन मौन, शराबियों की लगती कतार, पास में कन्या छात्रावास

माधव नगर एल.आई.सी. कार्यालय के पास स्थित शराब ठेका — प्रशासन मौन, शराबियों की लगती कतार, पास में कन्या छात्रावास

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एल.आई.सी. कार्यालय के पास संचालित शराब ठेका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शराब ठेके के बाहर दिनभर शराबियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। वहीं, ठेके के समीप ही कन्या छात्रावास स्थित है, जिससे छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों में लगातार आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ठेका क्षेत्र में आए दिन नशे में धुत युवकों का जमावड़ा रहता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त शराब ठेके को तत्काल स्थानांतरित किया जाए या इसके संचालन पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?